कांगड़ा
केन्द्र शाषित राज्यों से स्टेट हाइवेज को नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताब

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की मंत्रालय द्वारा बैजनाथ -भरमौर –उतराला -होली सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित नहीं किया गया है। सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज द्वारा लोकसभा में इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और इसके पहले चरण के निर्माण के लिए बजट प्रावधान के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में नितिन गडकरी ने बताया की केन्द्र सरकार मुख्यता राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और रख रखाब के लिए उत्तरदायी है । उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार को राज्य सरकारों। केन्द्र शाषित राज्यों से स्टेट हाइवेज को नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताब प्राप्त होते हैं तथा इन पर पी एम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से तालमेल और कनेक्टिविटी के आधार पर निर्णय लिया जाता है।