सरकार द्वारा जारी आदेशों पर पुनर्विचार करे सरकार
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने सरकार से की मांग

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री माननीय सुखविंदर सिंह सुखू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से डिसास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत जारी आदेशों पर दोबारा से विचार करे, क्योंकि अध्यापक का स्कूल पहुंचने के सारे रास्ते बंद है। सिराज विधानसभा क्षेत्र में ना तो बिजली है नहीं पानी, नहीं टेलीफोन सुविधा भी चल रही है। सिराज विधानसभा क्षेत्र में तो स्कूलों में पानी भर गया है ऐसे में अध्यापक स्कूल आकर क्या करेंगे। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सिराज में जजरेली, लम्बाथाच, थुनाँग, परवाडा, कंडा, बाड़ा, कुकलांह, गोहर, क्योंलीधार में सेकड़ो लोग गायब है, 1000 से ज्यादा घर क़ो नुकसान हुआ है। 250 से ज्यादा गाड़ियों क़ो नुकसान हुआ है। पंडओह से बाड़ा वाला रास्ता खत्म है। केयोलीधर से पतिकारी सडक और प्रोजेक्ट तबाह है। कंडा से थुनाँग वाला रास्ता पूरी तरह टूट चूका है। इसलिए ऐसे आदेश निकाल कर इस प्री मानसून में हम खतरा मौल लेने का काम करेगा।