शिमला

तुर्की से सेब आयात पर लगे प्रतिबंध : कुलदीप राठौर

तुर्की का पाकिस्तान को ड्रोन देने का मामला है गंभीर

  • शिमला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने तुर्की द्वारा पाकिस्तान को मदद करने, सैन्य ड्रोन देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मांग की है कि तुर्की के रवैए को देखते हुए केंद्र सरकार को सेब समेत दूसरी सभी वस्तुओं के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए। वे सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।
  • कुलदीप राठौर ने कहा कि 2023 में जब तुर्की में भूकंप आया था तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत सबसे पहले तुर्की की मदद की। भारत ने‌ एनडीआरएफ की टीमें तुर्की भेजी। बावजूद इसके तूर्की ने खुले तौर पर पाकिस्तान की मदद की। राठौर ने बताया कि तुर्की से हर साल 1 लाख 29 हज़ार 882 मिट्रिक टन सेब आता है।
  • इसके अलावा अवैध रूप से अफगानिस्तान रास्ते से अलग सेब आता है। उन्होंने कहा कि भारत, तुर्की से हर साल 822 करोड़ का सेब आयात करता है। इसमें अन्य फल अलग हैं। कुल मिलाकर 12 विलयन डॉलर का कारोबार तुर्की से भारत करता है। इतना ही नहीं भारत से 3.3 लाख पर्यटक सालाना तुर्की जाते हैं। राठौर ने भारत सरकार से तुर्की के रवैए को देख फिर हुए तुर्की से आने वाले उत्पादों पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button