श्रमिकों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

धर्मशाला/ हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड धर्मशाला के द्वारा वीरवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा की कंस्ट्रक्शन साइट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया किया गया जिसमें 400 से ज्यादा श्रमिक ने भाग लिया जिसमें उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया एवं पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी के साथ साथ केवाईसी के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही जिला कानूनी सलाहकार पैनल द्वारा श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया साथ में कानूनी सलाह के बारे में अवगत कराया गया इसके बारे में जानकारी इशिता चैधरी एवं राजदीप चैहान एडवोकेट र देहरा द्वारा दी गई इस अवसर पर जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा एवं जिला कार्यालय श्रमिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।