राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में छिंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
ऊना/ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के समापन दिवस पर आज बढ़ेड़ा मैदान में पारंपरिक छिंज (दंगल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के नामी पहलवानों के साथ साथ पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा के अलावा दूसरे देशों के जानेमाने पहलवानों ने भी भाग लिया और कुश्ती के जोरदार दांव पेंच दिखाए। ईरानी पहलवान इरफ़ान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माली अपने नाम की, जबकि स्पोर्ट्स ऊना हॉस्टल के सुमित पहलवान उपविजेता रहे। वहीं दूसरे वर्ग में बीटन के पहलवान साहिल विजेता व बदौड़ी के पहलवान शिव उप विजेता रहे। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता पहलवानों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक खेलों के आयोजन का उद्देश्य न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है, बल्कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित कर नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है, जो समाज के लिए आवश्यक है।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, विनोद बिट्टू, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।