75 रुपये किराये में पहुंच सकेंगे हरिद्वार
अंब से हरिद्वार रेल सेवा को अनुराग ठाकुर ने दिखाई झंडी
हिमाचल प्रदेश के लोग अब अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से हरिद्वार का सफर कर सकेंगे। जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के चलते अंब से हरिद्वार के लिए रेल सेवा शुरू कर दी है। शनिवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन से इस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। मेमू ट्रेन संख्या 64511/64512 का रेलवे प्रशासन ने विस्तार करते हुए अंब-अंदौरा से चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी अंब से दोपहर 1:34 बजे चलेगी। लोग इस यात्री रेलगाड़ी में 75 रुपये में अंब से हरिद्वार पहुंच सकेंगे। पहले यह सेल सेवा अंब-अंदौरा स्टेशन से हरिद्वार के लिए सात जुलाई से शुरू होने थी, लेकिन कुछ तकनीकी और परिचालन संबंधी कारणों के चलते इस रेल सेवा को टालना पड़ा था, जिससे क्षेत्रवासियों में निराशा थी। चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक बलबीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शाम मिन्हास और अन्य कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा सांसद अनुराग ठाकुर के समक्ष उठाया। अनुराग ठाकुर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और रेल सेवा बहाल करने के निर्देश दिए।ऊना रेलवे स्टेशन का हिमाचली संस्कृति के अनुरूप हो सुंदरीकरण सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन को हिमाचली कला संस्कृति व सौंदर्यबोध के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिए।
स्टेशन के प्रवेश व निकास बिंदु, जन सुविधाएं, कैंटीन, शौचालय आदि की स्थिति सुधारने के साथ पार्किंग व्यवस्था के लिए अगले 30 वर्षों की यातायात संभावनाओं पर आधारित विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना से चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में मार्च 2026 से पहले सभी नए कोच जोड़े जाएं और यहां से संचालित सभी ट्रेनों में शौचालय सुविधाएं सुनिश्चित हों।