ऊना

सांस्कृतिक संध्याओं में दिखा हिमाचली, पंजाबी और वैश्विक संस्कृति का अद्भुत संगम

हरोली/ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव 2025 की तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में विविध सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां पहली संध्या में हिमाचल समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा, जबकि दूसरी संध्या पूर्णतः हिमाचली कलाकारों को समर्पित रही। वहीं समापन संध्या में हिमाचली और पंजाबी संस्कृति का शानदार मेल देखने को मिला।
पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार गायक मनकीरत के अलावा प्रसिद्ध गायक अनुज शर्मा और अर्शदीप की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक लोकगीत, नुक्कड़ नाटक और समूह नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नशा निवारण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सामाजिक संदेश के साथ गहरी छाप छोड़ी। वहीं, दूसरी संध्या विशेष रूप से हिमाचली कलाकारों को समर्पित रही, जिसमें उप मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री की पहल पर हिमाचली स्टार गायक नितिन कुमार, कुमार साहिल, ए.सी. भारद्वाज सहित अन्य कलाकारों ने लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की।अंतिम संध्या में पंजाबी गायकों जसबीर जस्सी और गैरी संधू की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने हरोली उत्सव को यादगार बना दिया। हिमाचली और पंजाबी कला का यह संगम दर्शकों को खूब पसंद आया।

Related Articles

Back to top button