कांगड़ा

 21अप्रैल को बिजली बंद

धर्मशाला  विद्युत उपमंडल नं॰ 1 के सहायक अभियन्ता रमन भरमौरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रख रखाव हेतु कोतवाली बाज़ार, आईपीएच काॅम्प्लेक्स, एमसी आॅफिस, यात्री निवास, जोनल होस्पिटल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाज़ार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत काॅलोनी, चिलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, सरकारी काॅलेज, बीएड काॅलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाज़ार, फोरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मान फिलिंग) गोरखा काॅलोनी, हाउसिंग काॅलोनी, सर्किट हाउस, आॅफिसर काॅलोनी चिलगाढ़ी, कालापुल, मैकलोडगंज मुख्य चैराहा, परम पावन दलाई लामा मंदिर, जोगविरा गांव, हेरू गांव, दुलसन, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर अगले दिन शटडाउन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button