कांगड़ा

संसद में हिमाचल 

धर्मशाला केन्द्रीय महिला और बाल विकास राज्य मन्त्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने   लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को  संसद में बताया कि  पोषण पखवाड़ा 2021  के  दौरान  आयुष मंत्रालय ने राज्यों सरकारों के सहयोग से  उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , गुजरात , हिमाचल और मिजोरम के 21 जिलों में 1 . 10 लाख औषधीय पौधों का  रोपण किया /
उन्होंने बताया की पौषण मिशन के अन्तर्गत सम्बन्धित जिलाधीशों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पौषण समिति का गठन किया गया है जोकि वन , कृषि , बागबानी , पंचायती राज संस्थाओं , ग्रामीण विकास और आयुष मंत्रालय के साथ कन्वर्जेन्स में पौषण वाटिका की चिर स्थाई  विकास का निरीक्षण करती है /
उन्होंने बताया की पौषण वाटिका के  माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ष भर हरी सब्ज़ियां , फल ,नट्स ,हर्ब्स और औषधीय पौधों को उपलब्ध करबाने का लक्ष्य रखा गया है /
पौषण वाटिका  के माध्यम से स्वास्थ्य बर्धक खान पान की आदतों को प्रोमोट करना है और खान पान की विविधता को विकसित करना है

Related Articles

Back to top button