पठानकोट —जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन में परिवर्तित करने का अनुरोध

धर्मशाला /लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने संसद में रेलवे बजट के समर्थन में बोलते हुए पठानकोट —जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन में परिवर्तित करने और प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों डलहौज़ी चम्बा और खजियार के लिए नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा की अंग्रेजों ने बिना आधुनिक तकनीक के स्थानीय निबासी भलकू राम के पथ प्रदर्शन से कालका –शिमला रेलवे लाइन का निर्माण किया था जबकि अब हम विश्व की नवीनतम तकनीक से लैस हैं और ऐसे में शिमला से कहीं कम ऊंचाई पर स्थित डलहौज़ी , खजियार और चम्बा के लिए रेलवे लाइन के निर्माण में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा इस रेलवे लाइन के सर्वे का अनुरोध किया डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने संसद में कहा की पठानकोट —जोगिन्दरनगर मीटरगेज रे
डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने संसद में कहा की हिमाचल प्रदेश के लिए रेलवे बजट में बर्ष 2023 -24 में 1838 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया जोकि यु पी ए सरकार के आबंटन से 17 गुणा ज्यादा है /
उन्होंने कहा की इस समय देश में 1,15, 000 किलो मीटर लम्बा रेल ट्रैक स्थापित किया गया है जोकि बिश्व का चौथा बड़ा रेलवे ट्रैक है / उन्होंने रेलवे को देश की लाइफ लाइन बताते हुए कहा की इस समय देश में 7500 रेलवे स्टेशन हैं और रोजाना 2 . 5 करोड़ लोग रेलवे में सफर करते हैं /
उन्होंने कहा की बर्तमान बजट विकसित भारत की यात्रा में नया अध्याय जोड़ेगा तथा कहा की इस बर्ष के रेल बजट में 200 नई वन्दे भारत ट्रेनों , 100 अमृत भारत ट्रेनों ,50 नमो भारत रैपिड रेलगाड़ियों को चलाने और 15500 नॉन ए सी कोच जोड़ने की घोषणा का स्वागत किया और कहा की इससे रेल सुविधा , बिलासिता और सुरक्षा में नया अध्याय लिखा जायेगा / उन्होंने रेलवे सुरक्षा में रिकॉर्ड 1 ,16 ,514 करोड़ के बजट आबंटन का स्वागत किया और कहा की 2000 नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से रेलवे यात्रियों को सुविधा होगी और रेलवे स्टेशनो पर अब्यबस्था खत्म होगी उन्होंने रेलवे बजट के प्रति बिपक्ष के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा की विपक्ष की रेलवे बजट के प्रति उदासीनता उनकी मानसिकता को दर्शाती है और उनके जन बिरोधी रवैये की परिचायक है /