
एक्स सर्विसमैन लीग नगरोटा सूरियां के चुनाव लीग के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल वाई एस राणा के नेतृत्व में रविवार को लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में करवाए गए। जिसमें कर्नल मलूक सिंह राणा को लीग का चेयरमैन चुना गया। जबकि कैप्टन दीनानाथ सीनियर वाईस चेयरमैन, राजेश राणा व बलकार सिंह वाईस चेयरमैन, त्रिलोचन राणा सचिव, रघुबीर सिंह सहायक सचिव व रूप सिंह पठानिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। लीग के चुनाव में प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट जेडब्ल्यूओ केसी ठाकुर, लेफ्टिनेंट बिक्रम सिंह गुलेरिया, सूबेदार केवल सिंह राणा व सूबेदार मेहर सिंह सहित नगरोटा सूरियां के 40 एक्स सर्विसमैन उपस्थित रहे। बाद में लीग के राज्य अध्यक्ष कर्नल वाई एस राणा ने कहा कि एक्स सर्विसमैन लीग सेवनिवृत्त सैनिकों की समस्याओं को हल करवाने के लिए पूरी तरह तत्पर रहती है और समय समय पर दिल्ली हैडक्वाटर से उठाया जाता है। एक्स सर्विसमैन लीग ने नगरोटा सूरियां विश्राम गृह में रविवार को मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बालाजी हस्पताल कांगड़ा के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रिशव गोपाल व मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ आदित्य ठाकुर ने स्टाफ के साथ सेवाएं दिन। मेडिकल कैम्प में 42 लोगों की बीमारी का चेकअप किया गया और बालाजी हस्पताल की ओर से मुफ्त दवाइयां दी गईं।