कांगड़ा

 बच्चों को घर द्वार पर मिलेगा ओआरएस घोल, जिंक की टेबलेट्स: एडीसी

14 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होगा सघन दस्त पखवाड़ा

धर्मशाला अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि कांगड़ा जिला में 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक सघन दस्त पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा इसमें पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 99000 बच्चों को घर द्वार पर ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स वितरित की जाएंगी।
वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में सघन दस्त एवं निमोनिया पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि दस्त रोग बच्चों के लिए एक जानलेवा बीमारी है तथा इसी की रोकथाम तथा जागरूकता के लिए सघन दस्त पखवाड़ा मनाया जाता है।  उन्होंने बताया कि वर्ष में तीन बार जून माह, नवंबर माह तथा मार्च माह में सघन दस्त पखवाड़ा आयोजित किया जाता है ताकि दस्त के जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। गत वर्ष शून्य से पांच वर्ष के 97829 के करीब बच्चों को ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स वितरित की गई थीं। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्कर्स के माध्यम से ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स घर द्वार पर मुहैया करवाई जाएगी तथा इसके उपयोग को लेकर भी अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्दियों की बारिश के बाद अमूमन डायरिया के मामले सामने आते हैं। प्रदूषित जल और गंदगी डायरिया के मुख्य कारणों में से एक है। उन्होंने जिले के लोगों से भी आग्रह करते हुए कहा कि अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा जल स्रोतों और पानी के टैंक को भी साफ रखें। अतिरिक्त उपायुक्त ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को हैंड बॉश तथा नाखून साफ रखने को लेकर जागरूक करें ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके। इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए दस्त सघन पखवाड़ा लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों से अवगत करवाया।बच्चों के टीकाकरण अभियान में भी करें सभी विभाग सहयोग:
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत शतप्रतिशत बच्चों को शामिल करने के लिए महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेड्यूल भी जारी किया जाता है इस बाबत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टर इत्यादि लगाएं जाएं ताकि अभिभावकों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के टीकाकरण को लेकर जानकारी भी जुटाई जाए ताकि टीका से वंचित रहे बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके इसी तरह से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी अभिभावकों को टीकाकरण बारे जागरूक किया जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सूद, कार्यक्रम अधिकारी डा अनुराधा सहित बीएमओ और आयुर्वेद विभाग, वेलफेयर विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button