कांगड़ा

बीड़ क्षेत्र के लिए 3 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत : किशोरी लाल

योजना पर जल्द कार्य होगा शुरु, पेयजल समस्या होगी दूर

बैजनाथ : बीड़ क्षेत्र के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना तैयार की जाएगी। पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है और इसका कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने क्योर एवं चौगान दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना स्थानीय निवासियों की जरूरत के हिसाब से तैयार की जाएगी। इसके साथ ही यह योजना पर्यटन कारोबारियों को भी राहत प्रदान करेगी। दौरे के दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत क्योर के सुजा गांव में 5 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित दुर्गा महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया तथा चौगान में 5 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित लोकमित्र केंद्र का लोकार्पण किया। महिला मंडल भवन लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। महिला मंडलों के भवन निर्माण के लिए अनुदान, स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा तथा कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। सुजा में महिला मंडल भवन के निर्माण से क्षेत्र की महिलाओं को सामुदायिक बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों तथा स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों में सुविधा मिलेगी। लोकमित्र केंद्र लोकार्पण अवसर पर विधायक ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों की स्थापना से अब सरकारी सेवाएं ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर ही उपलब्ध हो रही हैं। इन केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र, पेंशन, बिजली-पानी के बिल तथा अन्य राजस्व सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग के समीप स्थित है। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का विकास भी राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। विधायक ने कहा कि पोलिंग गांव के लिए बस सेवा वाया राजगुंधा जल्द प्रारंभ की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों, विद्यार्थियों एवं पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा क्योर गांव से होकर संचालित हो, इसके लिए परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चौगान के लिए आने वाली सड़क के सुधार कार्य को शीघ्र आरंभ करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। विधायक ने प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी जताया। जनसभाओं के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुमन कुमारी, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत क्योर शिव कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत चौगान नागेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत बीड़ सुरेश कुमार, उपप्रधान क्योर कै. रॉबिन लाल, उपप्रधान चौगान भूमि चंद, खंड विकास समिति सदस्य राजकुमार सहित विभिन्न स्थानीय कार्यकर्ता कुलदीप सोनी, हरवजन, नलवीर पाल, मीनाक्षी, रीता, वीरेंद्र राणा, हरदयाल, नानक राम, सोहन सिंह, जगदीश कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button