जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीयू में आरंभ
धर्मशाला: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आज से जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम धर्मशाला में आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा के कुलपति प्रोफेसर एस. पी. बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर एस. पी. बंसल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज केवल पर्यावरणीय विषय नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और मानवीय चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम नीति निर्धारण से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सभी स्तरों पर क्षमता निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कुलपति ने कहा कि शोध, अध्ययन और प्रशिक्षण के माध्यम से समाज में जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए तथा भविष्य की आपदाओं के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयारी की जाए। इस प्रशिक्षण में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा के कई विशेषज्ञ एवं संसाधन व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं, जो प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, सतत विकास तथा अनुकूलन उपायों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा की ओर से कुलदीप सिंह, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण अधिकारी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, उसके कारण उत्पन्न होने वाले आपदाजनक जोखिमों तथा उनके शमन और अनुकूलन के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना करने और जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारी को सुदृढ़ बनाने में मदद करेगा।