नंदपुर में दो युवाओं द्वारा करबाया गया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
भाई सुखपाल सिंह गोगी ऑनर शगुन टेंट पैलेस एंड शगुन टेंट हाउस नगरोटा द्वारा की गई बतौर मुख्य अतिथि शिरकत। भरमाड़ वॉलीबॉल टीम द्वारा फाइनल प्रतियोगिता जीतकर किया ट्रॉफी पर कब्जा। जिला कांगड़ा के छोटे से गांव नंदपुर भटोली में दो युवाओं द्वारा एक शानदार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश था। नंदपुर भटौली के भियाल क्षेत्र में हुई इस वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर सुकृत सागर द्वारा किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जवाली, भरमाड़ हरिपुर, लंज ब नंदपुर आदि वॉलीबाल टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों द्वारा बेहतर खेल प्रदर्शन किया गया। देर शाम हुई इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली उप प्रधान शिवेंद्र सिंह उर्फ सीटू द्वारा भी प्रतियोगिता स्थल नंदपुर भियाल में अतिथि के रूप में शिरकत की गई। तो वहीं युवाओं द्वारा करवाई गई इस एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में सुखपाल सिंह उर्फ गोगी ऑनर शंगुन पैलेस सूरियां द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई। नंदपुर भटोली में हुई इस प्रतियोगिता में भरमाड़ वॉलीबॉल टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी और पुरस्कार राशि रूपये 3100 अपने नाम की।
वहीं उपविजेता रही वॉलीबाल टीम लंज को भी ट्रॉफी और रुपए 2100 की इनामी धनराशि से पुरस्कृत किया गया। शानदार हुई इस प्रतियोगिता को देखने का आसपास के क्षेत्र से आए हुए लोगों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। आयोजकों द्वारा बताया गया कि युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहेगा। वहीं प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों द्वारा आयोजको को खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए धनराशि का भी सहयोग किया गया। नंदपुर भटोली में करवाई गई इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अमन ,रमन आयुष, संदीप, रिशु शिवकुमार,कृष्ण ,विलास भारती आदि युवाओं का खास सहयोग रहा।