कांगड़ा

बैजनाथ शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया आयोजन

मेरा युवा भारत-कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), शिमला मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन गत दिवस ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर, बैजनाथ में किया गया। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है, जिसका समापन गांधी जयंती पर स्वच्छता दिवस के रूप में होगा। अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर 2025 को मंदिर प्रांगण में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों तथा एएसआई के कर्मचारियों के साथ सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान में भाग लिया। छात्रों में सृजनात्मकता एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एएसआई द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में आलिशा साहू (परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल, बैजनाथ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया; सुनाक्षी (गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ) ने द्वितीय पुरस्कार जीता तथा अदिति (पंडित अमरनाथ सनातन धर्म स्कूल, बैजनाथ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परमार्थ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्राओं की टीम को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार विज़न इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को मिला तथा तृतीय पुरस्कार गुरुकुल पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिलावर सिंह देओल, बीएमओ बैजनाथ उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया और चिकित्सीय एवं घरेलू अपशिष्ट के प्रबंधन की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम का समापन डॉ. विजय कुमार बोध, सहायक पुरातत्वविद्, एएसआई शिमला मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button