कांगड़ा

पोंग बांध मे एक बार फिर स्पिलवे से चालीस हजार क्यूसिक पानी छोडा गया

कांगड़ा जिले के पोंग बांध से वीरवार को एक बार फिर सुबह स्पिलवे से चालीस हजार क्यूसिक पानी छोडा गया। मिली जानकारी मुताबिक भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड प्रशासन द्वारा बकायदा विभागिय पत्र जारी कर पहले ही जिला कांगड़ा प्रशासन, और इंदौरा, फतेहपुर, और देहरा आदि के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया , कि पानी की आवक अत्यधिक आ रही, के आने की बजह से कल वीरवार को फिर पोंग डेम स्पिलवे के माध्यम से लग भग चालीस हजार क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है । इस तरह से पोंग झील और व्यास के सीमा के लगते निचले इलाकों में जनता और उनके मवेशी कोई भी न लेकर जाए तथा अपने अपने सुरक्षित स्थानों पर ही रहे । और बिल्कूल ही सावधानी वरते ,क्योकि लगातार पानी की आवक अत्यधिक आ रही है, उसको देखते हुए ये फिर पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है ।इसके लिए एडेबायजरी भी समय रहते जारी कर दी गई ,सभी सम्ब्धित प्रशासन को, की आगे भी लगातार सुनिचित् रखा जाए की जब तक अभी बरसात है और झील में पानी की जिस तरह से आवक आ रही है कोई भी तब तक पोंग डेम और व्यास के निचले इलाकों में न जाए। कभी भी समय समय पर फेशला पानी छोड़ने का भाखडा प्रबंधन बोर्ड प्रशासन ले सकता है। उल्लेखनिय है कि पिछले कल ही पानी की आवक लगातार ज्यादा आने से बुधवार को ही खतरे को देखते हुए शाम को स्पिलवे से पानी छोडा गया है, अब जबकि वीरवार को भी पानी छोडा गया।वहीं आज सुबह तक झील में 1375.25 फुट जल स्तर पहुँच गया है और पानी की आवक इस वक्त 116999 क्युसिक से आ रहा है तथा स्पिलवे और ट्रबायइन से कुल 31576 क्युसिक पानी निकासी नियन्त्रित से छोड़ दिया जा चुका है, जबकि चालीस क्युसिक छोडा जाना है।अगर पानी का बहाब क्या रहता है उस मुताबिक ही प्रशासन निर्णय ले सकता है पर सभी को एक दम लगातार अलर्ट पर रखा गया है की निचले इलाकों में ना जाए।

Related Articles

Back to top button