बाल मेले में बच्चों ने उठाया लुत्फ, कुलबिंद्र बिल्ली ने नचाए लोग
सुबह से ही उमड़ी भीड़, आईसक्रीम जलेबियों का भी लिया आनंद
धर्मशाला नगरोटा के गांधी ग्राउंड में स्व जीएस बाली की स्मृति में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया, बाल मेला कमेटी के संरक्षक पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक, आरएस बाली ने बच्चों के मनोरंजन के लिए निशुल्क तौर झूले व मिकी माउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई थीं वहीं पर आईसक्रीम, जलेबियों तथा मिठाइयां भी वितरित की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें लोक कलाकारों सहित बालीबुड कलाकार कुलबिंद्र बिल्ला ने लोगों को खूब नचाया। मेले में सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, भारी संख्या में दूरदराज के क्षेत्रों से बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही नगरोटा में बाल मेले के कारण खूब रौनक छाई रही। कबाड़ी पंचायत से आए राम कुमार, प्रीतमो देवी तथा बंता सिंह ने कहा कि स्व जीएस बाली की स्मृति में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन एक सराहनीय पहल है इस मेले का बच्चों को विशेष इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि गरीब तथा निर्धन परिवारों के बच्चे इस मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं। उनका कहना है कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की एक पहचान बन गया है। लोगों का कहना है कि 23 वर्ष पूर्व स्व जीएस बाली ने इस मेले की शुरूआत की थी उसी परंपरा को आज भी पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली आगे बढ़ा रहे हैं। नगरोटा क्षेत्र में युवाओं-बच्चों के लिए विकसित होंगे मैदान-चिल्ड्रन पार्क: बाली
बोले, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाएंगे कदम धर्मशाला, 27 जुलाई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में बच्चों तथा युवाओं के लिए चरणबद्व तरीके से चिल्ड्रन पार्क तथा खेल मैदान निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं और बच्चों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे। रविवार को बाल मेला के समापन पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष एवं मेला कमेटी के संरक्षक आरएस बाली ने सफल आयोजन के लिए नगरोटा के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित वर्ष के बजट में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगतें मिली हैं। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज को उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रथम चरण में नगरोटा बगबां विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल शिलान्यास किया गया है इसे संस्थान को विश्व स्तरीय मानकों पर उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से वर्ष -2022 में रोजगार संघर्ष यात्रा का श्रीगणेश किया गया था तथा उसी दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था और बाल मेले के जरिये रोजगार मेला युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सार्थक सिद्व हो रहा है।
..
मेगा मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने करवाया चेकअप
3000 लोगों को नजर के चश्में निशुल्क किए वितरित
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 50 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट किट्स की वितरित धर्मशाला 27 जुलाई। नगरोटा के सीनियर सेंकेडरी स्कूल में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने चेकअप करवाया इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसमें 3000 के करीब लोगों को आंखों की जांच के पश्चात नजर के चश्में भी निशुल्क वितरित किए गए हैं। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई थी तथा दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। इसके अतिरिक्त राज्य के 50 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट केन तथा मोबाइल फोन तथा घड़ियां भी तकनीकी शिक्षा मंत्री के माध्यम से वितरित करवाई गई