कांगड़ा

ओबीसी भवन नगरोटा बगवां में बाल मेला 2025 के आयोजन को लेकर रविवार सुबह बैठक होगी आयोजित : आर.एस बाली 

नगरोटा : हिमाचल प्रदेश के विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के जन्म दिवस के अवसर पर नगरोटा बगवां में बाल मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। बाल मेला 2025 के आयोजन को लेकर बाल मेला कमेटी की बैठक का आयोजन नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन में कल रविवार प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आर.एस बाली ने बाल मेला कमेटी के समस्त सदस्यों, पार्टी के कार्यकर्ताओं, अपने समस्त नगरोटा परिवार और पत्रकार भाइयों से इस बैठक में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा उनका यह प्रयास रहता है कि उनके पूजनीय पिता विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली द्वारा शुरू किए गए इस बाल मेले को हर वर्ष और अधिक भव्य तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कल बैठक में उपस्थित सभी जनों से  बाल मेले के आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। बैठक में बाल मेले की समस्त रूपरेखा के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा होगी और उपस्थित सभी जनों के विचार लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button