कांगड़ा
कांगड़ा जिला में ग्लाइडिंपैराग पर रहेगी रोक

धर्मशाला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों पर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा। इस बाबत आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों जिला पर्यटन अधिकारी तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर आदेशों की अवहेलना नहीं हो।