देश

पूरा देश हमारी ओर देख रहा था, यह तो होना ही था : प्रधानमंत्री मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन, अमृतसर में सोनिक बूम, गांवों में मिले रॉकेट के टुकड़े. ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन गुरुवार को पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सेना को पुंछ के सूरनकोट में आतंकवादियों के छिपे होने की इन्फर्मेशन मिली है। एयरस्ट्राइक के बाद लगातार दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल के बीच मीटिंग हुई। यह मीटिंग करीब 50 मिनट चली। डोभाल ने बुधवार सुबह भी पीएम मोदी को ऑपरेशन की जानकारी दी थी। संसद में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उधर, पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात 6 धमाके सुने गए। यह सोनिक बूम था, जो तब सुनाई देता है जब फाइटरजेट्स ध्वनि की रफ्तार 1225 किमी प्रति घंटे से तेज हो जाते हैं। गुरुवार को अमृतसर के 3 गांवों में रॉकेट के टुकड़े मिले। पुलिस ने ये टुकड़े सेना को सौंप दिए हैं। भास्कर को एयरफोर्स एक्सपर्ट ने बताया कि ये रॉकेट भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं इस्तेमाल करती हैं। संभावना जताई गई है कि पाकिस्तान की तरफ से रॉकेट फायर हुए और भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें इंटरसेप्ट कर हवा में ही मार गिराया। LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना लगातार भारी फायरिंग कर रही है। गुरुवार को लगातार दूसरी रात कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर में फायरिंग हुई। बुधवार को LoC पर हुई फायरिंग में 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी।भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Related Articles

Back to top button