देश
रामबन में सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत

रामबन — जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को सेना के तीन जवानों की मौत हो गई, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर था। यह दुर्घटना बैटरी चश्मा के पास सुबह करीब 11.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया और वाहन में सवार तीन जवानों को मौके पर ही मृत पाया गया।अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। उनके शवों को खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन धातु के ढेर में तब्दील हो गया।