कांगड़ा

शहीद दुर्गामल, दल बहादुर वाटिका में बनेगी 15 लाख की पार्किंग, शहीदों का बलिदान भुला नहीं सकते : सुधीर शर्मा

सुधीर शर्मा ने ही करवाया था वाटिका में छत का निर्माण, खिलाडिय़ों और जनता ने कहा लोकप्रिय विधायक को धन्यवाद

धर्मशाला/ सीनियर बीजेपी लीडर व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुधीर शर्मा शनिवार को शहीद दुर्गामल-दलबहादुर स्मारक वाटिका, दाड़ी में शहीद कैप्टन दल बहादुर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के उपरांत बोल रहे थे। सुधीर शर्मा ने कहा कि मेजर दुर्गामल, कैप्टन दल बहादुर की वीरगाथा हमारी पीढिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत है। सुधीर शर्मा ने कहा कि इन अदम्य वीर सपूतों के साहस का पूरी दुनिया ने लोहा माना है। सुधीर शर्मा ने इस दौरान ऐलान किया कि अमर शहीदों की याद में बनायी गई स्मृति वाटिका में 15 लाख रुपए की लागत से पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने धनराशि भी जारी की। इससे पहले इसी वाटिका में सुधीर शर्मा ने तीन लाख रुपए से भव्य छत का निर्माण किया था। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह वाटिका धर्मशाला शहर व विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। सुधीर शर्मा ने कहा कि आज में कैप्टन दल बहादुर थापा को उनकी पुण्यतिथि पर दिल की गहराइयों से नमन करता हूं। समूचा हिमाचल व देश इन शहीदों को नमन करता है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कैप्टन दल बहादुर थापा का जन्म 4 मार्च 1907 को हुआ था। वह अपने साहस की बदौलत आजाद हिन्द फ़ौज के शूरवीर सिपाही रहे। अंग्रेज़ों ने 3 मई 1945 को लाल किले पर इन्हें फाँसी दे दी थी। आज इनकी 80वीं पुण्यथिति पर समूचा राष्ट्र इन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर शहीद दुर्गामल, दल बहादुर स्मृति वाटिका के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल एमएस कार्की, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कर्नल वाईएस राणा , हिमाचल-पंजाब गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र राणा , शहीद दुर्गामल की बहू मधु ठाकुर , शहीद दल बहादुर की बेटी अरुणा थापा , साधना नेपाली , कर्नल जय गणेश , एससी धीमान , परिणीता थापा , कर्नल टीआरएस कार्की , ब्रिगेडियर देविका गुरुंग , यशपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। आईपीएल के पर्यटकों का स्वागत है : सुधीर शर्मा सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला शहर स्मार्ट सिटी भी है और एजुकेशन हब भी है। आईपीएल आने के बाद अब यह शहर स्पोट्र्स सिटी के नाम से भी विख्यात है। चार, आठ और 11 मई को होने वाले मैचों में देश-दुनिया के सैलानी आने वाले हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में सभी सैलानियों को स्वागत है। सुधीर शर्मा ने कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से हाइएंड टूरिज्म को हिमाचल लाने में मदद मिलती है। यह एक शानदार आयोजन है। सुधीर शर्मा का नया प्लान सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में खेल मैदानों, बच्चों के लिए पार्कों तथा आधुनिक स्वीमिंग पूल के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि युवाओं और बच्चों को बेहतर खेल एवं मनोरंजन सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने बताया कि उनकी टीम शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्यालयों को शहर की सीमा से बाहर 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रही है। इससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी। धर्मशाला। दाड़ी में कैप्टन दल बहादुर के शहीदी दिवस पर सुधीर शर्मा व अन्य

Related Articles

Back to top button