आतंकवाद के खिलाफ पुरा हिंदू समाज मोदी के फैसले के साथ खड़ा : सुधीर शर्मा
भाजपा विधायक सुधीर ने हिंदू समाज को एकजुट होने का किया आह्वान

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ जो भी ठोस कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठायेंगे, पूरा देश उस फैसले के साथ खड़ा रहेगा। कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुये आतंकी हमले के खिलाफ धर्मशाला में विभिन्न हिन्दू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि पहलगाँव में जिस तरीके से धर्म पुछ-पुछ कर वहाँ हिन्दुओं को निशाना बनाकर मारा गया, ऐसा निर्मम हत्याकाण्ड भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। ऐसे कृत्य को देखते हुए अब वो समय आ गया है, जब पूरे समाज को एकजुट होकर चलना होगा। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जो भी कड़े कदम देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठायेंगे, उस फ़ैसले के साथ समाज को कंधे से कंधा मिलकर चलना होगा ताकि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आतंकवादी धर्म पुछ पुछ कर हिन्दू धर्म के पर्यटकों को कश्मीर के पहलगाँम में निशाना बनाया गया, अब समय आ गया है कि हिन्दू समाज एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो। विधायक सुधीर शर्मा ने आह्वान किया कि हम सभी मिलकर हिंदू समाज को ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक करेंगे ताकि आतंकवाद के खिलाफ जंग को कड़ा रूख दिया जा सके। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने शर्मनाक करतूत की है, भारत सरकार आतंक का सफाया करके रहेगी।