कांगड़ा

*आपदा में संवेदना – शाहपुर दशहरे में सांस्कृतिक संध्याएं रद्द, खेलकूद व पुतला दहन होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानिया*

शाहपुर एसडीएम कार्यालय परिसर शाहपुर में आज शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल स्तर के सभी विभागीय अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष बरसात के कारण आई आपदा से जन-धन की भारी क्षति हुई है। ऐसे में संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्सव की परंपरा को जीवित रखने के लिए पूर्व की भांति खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दहन किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चम्बियाल, कांग्रेस पेंशन सेल अध्यक्ष प्रदीप बलौरिया, पार्षद आजाद सिंह, राजीव पटियाल, अश्वनी चौधरी, मनीष पटियाल, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं दशहरा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button