मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्रामीण विकास को मिल रही गति : मलेंद्र राजन
मलेंद्र राजन ने 84 लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना का किया लोकार्पण, चार पंचायतों को मिलेगा लाभ

इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घगवां पंचायत में 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से मल्हारी, घगवां, सुरड़वां और घंडरां पंचायतों के सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे इन क्षेत्रों की वर्षों पुरानी जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन की सोच के साथ कार्य कर रही है और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब पात्र और जरूरतमंद लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा रहा है,जो कि व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई रफ्तार देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है, जबकि जल शक्ति विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं बनाई जा रही हैं। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी करोड़ों रुपये की लागत से ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं,और मौकी पंचायत में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि सुरड़वां में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, जिससे संसाधनविहीन परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अब विधायक निधि के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए नए घरों के निर्माण तथा पुराने घरों की मरम्मत हेतु भी विशेष प्रावधान किया गया है, जिससे गरीब परिवारों का अपने घर का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, वंचित और ग्रामीण जनमानस के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरिंदर ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार,जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी,अधिशासी अभियंता आनंद बलोरिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन,बीडीओ सुदर्शन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविंदर मनकोटिया, इंदौरा पंचायत के प्रधान भूपाल कटोच, पूर्व प्रधान तारा चंद, हरजीत कटोच, तरसेम सिंह, सुरेश धीमान,विजय शर्मा एवं उप प्रधान जगन्नाथ, मंगत राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।