गैलेक्सी स्कूल में विद्यार्थी सम्मान सह अलंकरण समारोह आयोजित

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के प्रांगण में नए सत्र 2025-26 की शुभारंभ में छात्रों को विभिन्न प्रकार के नेतृत्व एवं जिम्मेदारियों का बोध कराने हेतु अलग-अलग विभागों में जिम्मेदारियां दी गई है । जिसमें स्कूल हेड बॉय प्रियांश धीमान, स्कूल हेड गर्ल अंकिता, स्कूल कप्तान अक्षत गुलेरिया, स्कूल उपकप्तान आयुषी भंडारी, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन आरुषि घई, वाइस कैप्टन अभिनव चौधरी, एक्टिविटी इंचार्ज इशिता, वॉइस इंचार्ज सुधांश हीरा। वही अनुशासन अध्यक्ष अर्शिया और उपाध्यक्ष रुद्र निनाद, प्रार्थना सभा अध्यक्ष आस्था, अर्शित और ईशा को चुना गया। इसके बाद स्कूल के चारों सदनों के हाउस कैप्टनस चुने गए, जिसमें आजाद सदन से जतिन हाउस कैप्टन हाउस वाइस कैप्टन परीक्षित, नेहरू सदन के हाउस कैप्टन तरुण और वाइस कैप्टन सिमरन, शिवाजी सदन के हाउस कैप्टन अक्षरा और वाइस कैप्टन अभिनय जग्गी तथा टैगोर सदन के हाउस कैप्टन आकांक्षा तथा वाइस कैप्टन तनिश को चुना गया। स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार और निर्देशिका किरण लता वैद्य ने इस सत्र के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शैशे पहना कर अलंकृत किया। इसके साथ ही नव चयनित प्रतिनिधियों ने भी शपथ ग्रहण करके स्कूल द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति, स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उपप्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान, प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया, समस्त अध्यापक वर्ग व अन्य बच्चे उपस्थित रहे। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है यह उनमें राष्ट्र और विद्यालय के नियमों के प्रति जागरूक, अनुशासित तथा योग्य उम्मीदवार होने की भावना विकसित करता है ।