बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का निधन, कैंसर से हार गई जिंदगी

बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद निधन हो गया है। ‘महाभारत’ सीरियल में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए पंकज धीर के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले पंकज धीर अपनी गहरी आवाज और प्रभावशाली अभिनय के लिए जाने जाते थे। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक गहरा खालीपन पैदा हो गया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। उनके फैंस और साथी कलाकारों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। करीबी दोस्त ने दी खबर की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुखद खबर की पुष्टि उनके दोस्त और ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने की है। फिरोज खान और पंकज धीर के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने साथ में कई यादगार पल साझा किए थे। पंकज धीर के निधन की खबर से फिरोज खान और उनके सभी चाहने वाले सदमे में हैं।