कांगड़ा

भूतपूर्वक सैनिक ने की फरियाद शीघ्र लीकेज हो रही पाइपों का सुधार करे जल शक्ति विभाग

कांगड़ा जिले के खंड मुख्यालय नगरोटा सूरियां के तहत सुकनाडा पंचायत के सिंचाई नलकूप नम्बर एक से किसानों की उपजाऊ भूमि के लिए सिचाई के लिए बिछाई गई भूमिगत पी. पी. वी पाइप करीब दो स्थानों से लीकेज होने से किसान दिक्कतें उठा रहे हैं जबकि जल शक्ति विभाग अरसा बीत रहा है सिवाए आश्वशन के अलावा समस्या का समाधान नहीं किया है । भूतपूर्वक सैनिक एवं किसान महेंद्र सिंह पठानियां ने RV 7 NEWS से बातचीत करते हुए बताया है कि पिछले करीब दो साल से कई चक्कर जल शक्ति महकमा के पास लगा चुके हैं हो रही सिंचाई पानी की पाइप की लीकेज को सुधार बारे पर सैनिक की फरियाद की आवाज को नहीं सुना जा रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ सरकार किसानों के हित की बात करती है वहीं उनकी किसान की , समस्या का हल नहीं हो रहा है। आखिर कौन आवाज सुनेगा क्या मूल समस्या जोकि पानी की लीकेज की हल होगी उन्होंने सवाल किया है? उन्होंने बताया कि जो ये नलकूप स्थापित है उनकी ही भूमि पर लगा है, की लोगों को सिंचाई पानी मिले पर सवाल ये भी उत्पन्न होता है कि उसी परिवार की समस्या को हल विभाग् द्वारा अभी तक न किया जाना, ज्यादतर पानी लीकेज होकर किसानों के खेत में ही बह जाता है, उससे दल दल हो जाने पर खेती का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है । उन्होंने फिर से फरियाद की है की शीघ्र लीकेज पाइपों को बदल कर नई डाली जाए।

Related Articles

Back to top button