भद्द जुबान व अंहकारी मंत्रियों के लिए सिराज एक ट्रेलर है, प्रदेश में झांकी बाकी है: विश्वचक्षु
जनता अन्याय सहन नहीं करेगी बल्कि मुंहतोड़ जवाब देगी

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि भद्द जुबान व अहंकारी मंत्रियों के लिए सिराज एक ट्रेलर है जबकि पूरे प्रदेश में झांकी अभी बाकी है। विश्व चक्षु ने सिराज में लोगों द्वारा मंत्री का विरोध करने पर अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता को अधिकार है कि वह गलत का विरोध करें। उन्होंने कहा कि जब मंत्री ने यह कहा कि जब कांटा जयराम के पैर में चुभेगा तब उन्हें आपदा का पता चलेगा, सिराज में जो लोगों की मौत हुई है, जो घर तबाह हो गए हैं क्या उस मंत्री खुश हैं? जो आज कॉलेज को बदलने की बात कर रहे हैं क्या विनाश पसंद कांग्रेस की सरकार नहीं है? क्या सुक्खू सरकार धक्का शाही और तानाशाही करना चाहती है? उन्होंने कहा कि हम मर्यादित हैं और जनता भी मर्यादित है लेकिन कांग्रेस के मंत्री आमर्यादित हैं, आलोकतांत्रिक हैं, तानाशाह है इसलिए उन्हें इस प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विरोध किया है, वह हक के लिए किया है उसे केवल भाजपा का नाम दे देना साजिश बता देना इतना काफी नहीं है। मंत्री फिर से जनता के बीच जाएं और देखें कि हर वर्ग उनका विरोध कर रहा है और संसथान बन्द का विरोध दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हो रहा है, जब मंत्री विकास के स्थान पर विनाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर दिखा है लेकिन मित्रों की सरकार और मंत्रियों को जल्द पूरे प्रदेश में झांकी भी दिख जाएगी। उन्होंने कहा कि सिराज की ईमानदार, कर्मठ जनता ने बता दिया है की तानाशाही नहीं चलेगी, बदजुबानी नहीं चलेगी, संस्थाओं की शिफ्टिंग नहीं चलेगी। एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो विकास के संस्थान खोले हैं, उन्हें आपदा की आड़ में बंद करने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है, जो सहन नहीं किया जाएगा ।उन्होंने कहा की जो हक जिस क्षेत्र का है उसको मिलकर रहेगा। उन्होंने कहा कि जितना मर्ज़ी ज़ोर कांग्रेस की सरकार लगा ले, जो संस्थान खुल गए हैं उन्हें बंद नहीं होने दिया जाएगा, न ही शिफ्ट होने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार सत्ता में आने पर न्याय करेंगी।