एस डी एम बैजनाथ ने दिवंगत रमेश कपूर के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना

उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत धरेड़ गांव निवासी एवं शस्त्र सीमा बल में एएसआई पद पर तैनात रहे रमेश कपूर के हृदय गति रुकने से हुए आकस्मिक निधन पर उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम आज उनके आवास में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। एसडीएम संकल्प गौतम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि रमेश कपूर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को समाज व देश हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने भी परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि रमेश कपूर एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी थे, जिन्होंने हमेशा ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है, और भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि रमेश कपूर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात थे, जहां उनका निधन हुआ। रमेश कपूर अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है