कांगड़ा

कंगना आपदा में राजनीति करने की बजाए केंद्र से सहयोग की अपील करे: पुनीत मल्ली

कहा केंद्र ने राहत के नाम पर प्रदेश की जनता को पहले भी मुर्ख बनाया

धर्मशाला: सांसद कंगना रनौत द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार पर की जा रही ब्यानबाजी को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पुनीत मल्ली ने कहा है कि मंडी तथा कुल्लू जिला में बरसात से जहां भारी नुकसान हुआ है लोग मारे गए हैं, कई बेघर हुए है वहीं कंगना रनौत राजनीति कर अपने फर्ज से मुहं मोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बरसात में हुई भारी त्रास्ती का मामला कंगना को संसद में उठाना चाहिए तथा केंद्र से राहत की गुहार लगानी चाहिए, परंतु सांसद कंगना आपदा के इस दौर में कंगना सहित भाजपा नेता लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार पर घटिया टिप्पणियां कर रही है, जिससे भाजपा की काली सोच जनता के सामने फिर से उजागर हुई है। कांग्रेस नेता पुनित मल्ली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायत प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब मंडी व कुल्लू जिला में आपदाओं का दौर चला तो सांसद कंगना रनौत मुम्बई में फिल्में बनाने में व्यवस्त थी। उन्होंने कंगना को सलाह देते हुए कहा कि वे मुम्बई जाकर अपनी फिल्मों पर ध्यान दे, जनता का दुख दर्द क्या होता है यह सोचना उनके बस की बात नही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ है। भाजपा सांसदों व नेताओं को चाहिए कि वे केंद्र को हिमाचल में हुई तबाही से अवगत करवाए न कि मोदी का गुणगान करे। उन्होंने कहा इससे पहले भी जब प्रदेश में जब भयंकर आपदाएं हुई भाजपा नेताओं ने राहत के नाम पर प्रदेश की जनता को मुर्ख बनाने की कोशिश की। गत वर्ष भी मंडी व कुल्लू में आपदाओं पर केंद्रीय की टीम खाली दौरा कर के चली गई थी। उन्होंने कहा जब भी प्रदेश में त्रास्दी का दौर शुरु होता है भाजपा वोट बैंक की राजनीति शुरु कर देती है। कंगना को मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर ब्यानबाजी करने से पहले जनता को यह बताना चाहिए कि वे केंद्र से किस प्रकार का सहयोग आपदा पीड़ितों के लिए लेकर आई है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के गले मिलने से दुख दूर नही होते उनकी सहायता करनी पड़ती है, जिससे भाजपा नेता व भाजपा के सांसद मुहं मोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button