ज्वालामुखी की सभी पंचायतों के लिए पंचायत भवन किए हैं स्वीकृत: रत्न
गुगाणा में 33 लाख रुपए से नवनिर्मित पंचायत भवन का किया शुभारंभ , भूमि दान करने वाले भूपिंदर कुमार और शम्मी कुमार को दिया सम्मान
ज्वालामुखी / विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को कामकाज निपटाने में बेहतर सुविधा मिल सके। मंगलवार को ज्वालामुखी के गुगाणा पंचायत में 33 लाख से नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के उपरांत विधायक संजय रत्न ने कहा कि नवनिर्मित पंचायत भवन में आधुनिक सुविधाएं हैं, जो पंचायत प्रशासन की दक्षता और पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई हैं। इस अत्याधुनिक सुविधा के उद्घाटन के साथ गुगाणा पंचायत अपने कामकाज को बेहतर बनाने में और अधिक गतिशील भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गुगाणा पंचायत पहले दरिण का हिस्सा था और बहुत जल्द इस पंचायत को अपना भवन तैयार हो कर मिल गया है जिसका श्रेय दानी सज्जनों को जाता था क्योंकि अगर वह भूमि दान नहीं करते तो पंचायत की इमारत इतनी जल्दी तैयार नहीं होती। विधायक ने कहा कि इस दानी सज्जनों का नाम पंचायत भवन के बाहर लिखा जाए।





विधायक ने कहा कि गुगाणा पंचायत भवन के ऊपर कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा इस के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि घेडा में 1 लाख लीटर और मखरोड में 50 हजार लीटर पानी का टैंक बनाया गया है ताकि आसपास की पंचायतों में होने वाली पानी की समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी पंचायत के नजदीक हिरण पंचायत में पैराग्लाइडिंग की साइट तैयार हो रही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर कोपड़ा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।उपस्थित उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, बीडीओ सुराणी अंशु चंदेल , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भारत भूषण , सहायक अभियंता विद्युत विभाग सुमित, रेंज ऑफिसर इशानी , सीडीपीओ देहरा सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार भडोली , सुरिंदर कुमार , प्रधान गुगाणा सुनीता देवी , उपप्रधान सन्नी कुमार ,प्रधान लुथान सुरेश , जिला परिषद कुलदीप धीमान , वार्ड मेंबर जोगिंदर सिंह , ज्ञान चंद , सुमना देवी , राजेश कुमार , सचिव अनुपमा देवी , बिहारी लाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।