कांगड़ा
01 मई को बिजली बंद

धर्मशाला / विद्युत उपमंडल मैकलोड़गंज के सहायक अभियन्ता अभिषेक कटोच ने बताया कि 01 मई को 33/11 केवी सबस्टेशन तोतारानी में बिद्युत लाइनों के रख रखाव हेतु तोतारानी, बाल्ह, बरनेट, सतोबरी, नड्डी, डल झील, धीयाल, चन्दमारी, टैंगलवुड, फोरसिथगंज, सैरी, भागसू नाग, धर्मकोट आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।