पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक हुई संपन्न

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक शुक्रवार को नगरोटा सूरियां विश्रामगृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड प्रधान गुरदेव भारती ने की। बैठक की जानकारी देते हुए गुरदेव भारती ने बताया कि बैठक में पेंशनरों ने जम्मू के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में आतंकी हमले के लिए जम्मू प्रशासन व सरकार की नाकामी बताया। एकमत हो कर आतंकवादियों व इस घटना में शामिल पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग उठाई गई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के बरिष्ठ उपप्रधान व कांगड़ा जिला प्रधान सुरेश ठाकुर के निष्कासन को तुरन्त प्रभाव से रद्द कर एसोसिएशन की यूनिटी बनाए रखने की अपील की। बैठक में महासचिव सुभाषना भारती, कोषाध्यक्ष रामपाल धीमान, बरिष्ठ उपप्रधान करतार सिंह, चीफ पैटर्न पीसी विश्वकर्मा, डॉ एच एल धीमान सहित करीब 30 पेंशनर उपस्थित रहे।