नरवाणा खास में 25 लाख से पूर्व सैनिकों के भवन में बड़े हाल संग बनाएंगे फ्लैग पोस्ट : सुधीर शर्मा
दिग्गज भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने किया शिलान्यास,
धर्मशाला में स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनाकर देश के 100 शहरों में शुमार करने वाले सुधीर शर्मा ने विकास का नया मील पत्थर रख दिया है। गुरुवार को धर्मशाला से विधायक व दिग्गज भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने धर्मशाला शहर के निकट नरवाणा खास पंचायत में भूतपूर्व सैनिक संगठन की मांग पर उनके लिए सामुदायिक भवन की नींव रख दी। इस भवन पर 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जिला में अपने अनूठे डिजाइन से अपनी तरह का यह पहला आधुनिक सामुदायिक भवन होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि इस भवन में बड़ा हाल बनाया जाएगा। साथ ही रेस्ट हाउस, किचन,आफिस के अलावा फ्लैग पोस्ट बनाई जाएगी। इस भवन का आधुनिक डिजाइन बनाया गया है। पैसा कम पडऩे पर इसके लिए और बजट मुहैया करवाया जाएगा। इसी मंच से सुधीर शर्मा ने यह भी ऐलान किया कि पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक खेल मैदान भी बनाया जाएगा। इससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। इस दौरान सुधीर शर्मा ने नरवाणा खास पंचायत के लिए साढ़े चार लाख रुपए का और बजट मंजूर किया। इस पंचायत को अब तक सुधीर शर्मा साढ़े 46 लाख रुपए दे चुके हैं। सुधीर शर्मा द्वारा भूतपूर्व सैनिक संगठन व पंचायत की मांगें पूरी होने पर स्थानीय पंचायत प्रधान सरिता देवी, संगठन अध्यक्ष कै राम सिंह राणा, बीडीसी के वाइस चेयरमैन विपन डोगरा, बहादुर सिंह कपूर आदि गणमान्यों ने सुधीर शर्मा का धन्यवाद किया।
पूरे हलके में एकसमान काम भाजपा नेता व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में एकसमान काम किए जा रहे हैं। मांझी खडड का तटीकरण किया जा रहा है। इसी तरह सडक़ किनारे नालियों को ठीक करवाया जाएगा। आईपीएल के लिए अभी धर्मशाला, सकोह रोड, धर्मशाला-पालमपुर रोड व धर्मशाला -घरोह रोड पर साफ सफाई करवाई जानी है। इसके लिए एनएच और पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देश दिए जाएंगे। कई जगह कूहलें बंद हैं, इन सभी कूहलों को खुलवाया जाएगा।फोटो धर्मशाला। नरवाणा खास पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सुधीर शर्मा व अन्य गणमान्य