कांगड़ा

भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन की त्रैमासिक बैठक संपन्न

शाहपुर
भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई ।जिसमे मुख्यता सीजीएचएस ,सीएलएमएस आदि अन्य मुख्य मुद्दे रहे ।जिला उपाध्यक्ष बलदेव सिंह राणा ने बताया कि यह सभी उपलब्धियां अगले तीन महीना में पूरी होने की संभावना है ।जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने बैठक में पेंशन कॉम्यूटेशन के बारे बताया कि लेटर के अनुसार यह 10वर्ष आठ महीने में पूरा होगा पर एमएचए के दिशा निर्देश आने के बाद ही लागू होगा ।वहीं एमएल ठाकुर ने भूतपुर्व अर्धसैनिक बल की सभी लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग केंद्र ब प्रदेश सरकार से की है साथ ही कहा की सरकार जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड का गठन करे ।
इस अवसर पर बैठक में कोषाध्यक्ष कुशल राणा,धनी राम ,दीना ,भोला राम ,प्रेम सिंह मनकोटिया , जेएस ठाकुर , नेत्र सिंह ,ईश्वर सिंह सुलक्षणा देवी विनता देवी ,सरला देवी ओमी देवी श्याम लता सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button