सिविल अस्पताल की बदतर हालत पर भाजपा ने सरकार पर बोला हमला
सुक्खू सरकार के रवैये के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा विपिन सिंह परमार
धर्मशाला सुलह विधानसभा हल्के के थुरल सिविल अस्पताल की बदतर हालत और अस्पताल में डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को लेकर कांग्रेस की सवेंदनहीन तथा जन-विरोधी सरकार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार के नेतृत्व में विशाल जनाक्रोश रैली निकाल कर प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। विपन परमार ने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है प्रदेश में स्वास्थ्स सेवाओं के बूरे हाल हैं। उन्होंन कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नही है, रोगियों को दवाईयां नही मिल रही, इलाज के लिए रोगियों को निजी अस्पतालों में पैसा खर्च करना पड़ रहा है। विपिन परमार ने कहा सुक्खू सरकार के रवैये के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं और अस्पतालों में स्थिति गंभीर बनती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार का यही रवैया जारी रहा तो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को समय पर इलाज और दवाइयां नहीं मिल पाएंगी जिसका परिणाम जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दवाओं के लिए धन उपलब्ध कराने के बावजूद सुक्खू सरकार दवा सप्लायरों को भुगतान नहीं कर रही है। दवाइयां नहीं मिलने के कारण अस्पतालों में इलाज करवाने आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान प्रदेशवासियों को महंगे से महंगे इंजेक्शनों और इलाज की मुफ्त सुविधाएं दी गई थीं लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण अब लोगों का इलाज संकट में है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिम केयर योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निरूशुल्क इलाज वाली योजना को भी बंद करने का काम किया है। सरकार का काम जनता को सुविधा देना होता है, लेकिन कांग्रेस सरकार तो आम जनता से सुविधा छीनने का काम कर रही है।